Document

Una

क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात चिकित्सक के घर विजिलेंस की छापेमारी

क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात चिकित्सक के घर विजिलेंस की छापेमारी

ऊना|
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में तैनात एक शिशु रोग विशेषज्ञ के आवास पर सोमवार रात विजिलेंस टीम ने दबिश दी। जहाँ विजिलेंस टीम ने एक लाख रुपये से ज्यादा का कैश भी मौके से बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम ने दवाओं की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को भी बुलाया। विजिलेंस ने चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

kips

दरअसल हिमाचल प्रदेश में सरकारी चिकित्सक निजी स्तर पर प्राइवेट प्रेक्टिस नहीं कर सकता और न ही उसकी एवज में फीस वसूल सकता है, लेकिन बीते कुछ दिन से ऊना अस्पताल के एक शिशु रोग विशेषज्ञ के खिलाफ निजी तौर पर आवास पर फीस वसूल कर शिशुओं के स्वास्थ्य की जांच करने की सूचना आ रही थी, जिस पर सोमवार रात को विजिलेंस ऊना के डीएसपी अनिल मेहता, इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया सहित टीम ने ऊना स्थित डाक्टर के आवास पर दबिश दी।

दबिश के दौरान भी चिकित्सक आवास पर शिशुओं की जांच कर रहा था। उसके पास जांच कराने के लिए करीब 80 मरीज पहुंचे हुए थे। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम ने एक लाख रुपये से ज्यादा का कैश भी मौके से बरामद किया है। टीम ने मौके पर दवाओं के रिकार्ड को लेकर चिकित्सक से पूछताछ भी की। टीम ने कुछ रिकार्ड को भी अपने कब्‍जे में लिया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube