प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद (जिप) और पंचायत समिति (बीडीसी) के लिए आज भी मतगणना जारी है| कई युवा और नए चेहरे जीत कर सामने आरहे हैं,वहीं कई जगह तो रोचक मुकाबले भी देखने को सामने आये है| ऐसा ही एक मुकाबला जिला ऊना की जिला परिषद चुनाव मतगणना के दौरान गगरेट की भंजाल सीट पर देखने को मिला| जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदियों की जमानत जब्त करवाते हुए, रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है|
इस बार के पंचायत चुनाव में हिमाचल प्रदेश में यह सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। विधानसभा क्षेत्र गगरेट की भंजाल सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने अपने अन्य सभी प्रतिद्वंदियों की जमानत जब्त करवा दी। चैतन्य शर्मा ने 14789 मत हासिल किए, जबकि 11983 मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल की है। जिला में भाजपा को इन चुनावों में बढ़त मिली है।