ऊना ।
ऊना जिला के चिंतपूर्णी के साथ लगती गंगोट पंचायत के तुषार हत्याकांड मामले में देहरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ में लगी है। 2 आरोपियों को देहरा पुलिस ने तरनतारन पंजाब से पकड़ा है।अब वारदात में शामिल 9 आरोपियों में से 6 को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि 3 पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार चल रहे हैं।
चिंतपूर्णी तुषार गर्ग हत्याकांड में देहरा पुलिस को मिली कामयाबी: वारदात में शामिल 2 और आरोपी ने तरन तारन से गिरफ्तार
