Document

Una

ट्रक के डीजल टैंक में नशा तस्करी कर रहा था शातिर पुलिस ने दबोचा, 98 किलोग्राम चुरा पोस्त बीज बरामद

ट्रक के डीजल टैंक में नशा तस्करी कर रहा था शातिर पुलिस ने दबोचा, 98 किलोग्राम चुरा पोस्त बीज बरामद

ऊना|
नशे की तस्करी करने वाले शातिर नए-नए तरीके से नशा तस्करी कर रहे हैं। एक ऐसा ही नया तरीका तब सामने आया जब पुलिस ने उसका भांडा फोड़ कर दिया। मामला हिमाचल प्रदेश के जिला ऊन्ना से सटे रामपुर का है। जहां नशीले पदार्थ की तस्करी के मकसद से ट्रक के फ्यूल टैंक के साथ एक एक्स्ट्रा डीजल टैंक जोड़ दिया गया। मगर शातिर पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच पाई।

kips

दरअसल पुलिस ने नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक ट्रक मौके पर पहुंचा हालांकि ट्रक में बाकी सभी चीजें सामान्य थी, लेकिन ट्रक का डीजल टैंक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी होने के चलते पुलिस कर्मचारियों का ध्यान उसकी तरफ चला गया। इस ट्रक का डीजल टैंक आम ट्रकों के डीजल टैंक की तुलना में 2 गुना बड़ा था।

टैंक की गहनता से जांच करने पर पुलिस ने पाया कि इसके 2 पार्ट बनाए गए हैं, जिनमें से एक हिस्से में तो डीजल है, लेकिन दूसरे हिस्से में भारी मात्रा में किसी वस्तु के लिफाफे है। पुलिस ने जब लिफाफों को खोला तो कर्मचारी भी हैरान रह गए। डीजल टैंक के दूसरे भाग में नशे की बड़ी खेप छुपा कर रखी गई थी। जिसका भार करने पर करीब 95 किलोग्राम चुरा पोस्त बीज बरामद किया गया। जबकि 3 किलो से ज्यादा चूरा पोस्त भी साथ में रखी गई थी।

पुलिस ने नशे की खेप सहित आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब इस सवाल का जवाब तलाश कर रही है कि नशे की खेप कहां से आई इसे कहां डिलीवर होना था। आरोपित के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ नशा तस्करी के आरोप में केस दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube