चंबा |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चंबा दौरे को लेकर वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात एक हेड कांस्टेबल की हृदयाघात के कारण मौत हो गई। 46 वर्षीय एचएचसी सुरजीत कुमार पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी कुनेरन थाना अंब जिला ऊना के निवासी थे व गगरेट पुलिस थाना में तैनात थे।
पीएम मोदी के चंबा दौरे को लेकर गगरेट थाना से ड्यूटी देने आए पुलिस कांस्टेबल की हृदयाघात से मौत
