Document

Una

ब्रेकिंग! ऊना में दबंगों का कहर, CCTV में कैद हुआ लूट कांड…चली गोलीयां …

loot-nine-lakh-rupee-cash-at-gunpoint

प्रजासत्ता|
ऊना-अंब रोड पर शराब कारोबारी से रिवॉल्वर की नोक पर लाखों रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है शराब कारोबारी राणा कैश काउंटर पर पैसे गिन रहे थे कि अचानक कार में सवार होकर करीब चार बदमाश पहुंचे और लूट को अंजाम दिया। वारदात से शहर में दहशत का माहौल बढ़ गया है। वारदात को सोमवार सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर अंजाम दिया गया । पूरी वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है

kips

बताया जा रहा है कि चारों आरोपी कार में सवार होकर आए थे| सभी के पास पिस्तौल थे। आरोपी युवक पिस्तौल लहराते हुए शराब कारोबारी के कार्यालय में घुसे और यहां पर मौजूद कर्मचारियों के कनपटी पर पिस्तौल रखाकर करीब 9 लाख रूपये का कैश ले उड़े । वहीं घटना के दौरान मौके पर पहुंचे शराब कारोबारी ने जब आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके साध भी धक्का-मुक्की और मारपीट कर डाली|

शराब कारोबारी राणा ने पुलिस को बताया कि बदमाश रिवॉल्वर की नोक पर नौ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। कार्यालय के बाहर शराब कारोबारी के ड्राईवर ने जब चोर -चोर का शोर मचाया तो लुटेरों के एक साथी ने हाइवे में ही खुलेआम ड्राईवर पर चार राउंड फायर कर दिए जिसमें ड्राईवर बाल-बाल बच गया। कारोबारी के कर्मचारियों पर दागी गई तीन गोलियां बरामद कर ली गई है जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है ।

डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ने कहा कि करीब नौ लाख रुपये की लूट हुई है। पुलिस छानबीन कर रही है। बदमाशों ने शराब कारोबारी पर जमकर लात-घूंसे भी बरसाए। लूटपाट की वारदात से शहर के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वारदात में चार लोग शामिल बताए जा रहे हैं। एसपी अर्जित सेन, एएसपी विनोद धीमान, डीएसपी मुख्यालय रमाकांत मौके पर छानबीन कर रहे हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube