युवाओं के लिये निति न नियत, न इंडोर मैदान न कोई सुविधा :- मनीष शारदा

Photo of author

Tek Raj


युवाओं के लिये निति न नियत, न इंडोर मैदान न कोई सुविधा :- मनीष शारदा

ऊना|
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं और युवाओं के साथ साथ हर वर्ग से बैठके कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने युवाओं को खेल किटें दी और उन्हें नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित किया. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं और पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेलों में भी युवा आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने ओलम्पिक पदक विजेता निषाद कुमार का उदाहरण देते हुए कहा की युवा बाधाओं से न डरकर आगे बढ़ें और राष्ट्र निर्माण में सहायता दें।

x
Popup Ad Example