Document

Una

हरोली के निजी उद्योग में भट्ठी में हुए ब्‍लास्‍ट में एक ओर घायल मौत, अब तक दो की मौत

Chamba News, dead body, Una News, Bilaspur News Shimla News, Kullu News, Solan News, Mandi News

ऊना के हरोली क्षेत्र के बाथड़ी में एक सरिया उद्योग में वायलर में स्क्रैप डालते समय भट्ठी के ब्लास्ट होने के मामले में एक और श्रमिक की सोमवार को मौत हो गई है। मृतक श्रमिक की पहचान दिलीप मेहतो पुत्र सरयुग मेहतो निवासी कृषि उटापादान बाजार समिति अररिया बिहार के रूप में हुई है। इससे पहले शनिवार शाम को 21 वर्षीय कुंदन पुत्र राजू मेहतो निवासी अमरपुर, जिला बेगूसराय, बिहार की मौत हो गई थी।

kips

डीएमसी लुधियाना में गंभीर रूप से झुलसे सात लोगों में से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच श्रमिक अभी भी उपचाराधीन हैं। वहीं सूचना मिलते ही टाहलीवाल पुलिस चौकी टीम लुधियाना के लिए रवाना हो गई है, ताकि श्रमिक के शव को ऊना में लाया जा सके।

इसकी पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिला के हरोली क्षेत्र के बाथड़ी गांव में एक सरिया उद्योग में आठ सिंतबर को अचानक वायलर में स्क्रैप डालते समय भट्ठी में ब्लास्ट होने के कारण 10 श्रमिक झुलस गए थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube