ऊना के हरोली क्षेत्र के बाथड़ी में एक सरिया उद्योग में वायलर में स्क्रैप डालते समय भट्ठी के ब्लास्ट होने के मामले में एक और श्रमिक की सोमवार को मौत हो गई है। मृतक श्रमिक की पहचान दिलीप मेहतो पुत्र सरयुग मेहतो निवासी कृषि उटापादान बाजार समिति अररिया बिहार के रूप में हुई है। इससे पहले शनिवार शाम को 21 वर्षीय कुंदन पुत्र राजू मेहतो निवासी अमरपुर, जिला बेगूसराय, बिहार की मौत हो गई थी।
डीएमसी लुधियाना में गंभीर रूप से झुलसे सात लोगों में से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच श्रमिक अभी भी उपचाराधीन हैं। वहीं सूचना मिलते ही टाहलीवाल पुलिस चौकी टीम लुधियाना के लिए रवाना हो गई है, ताकि श्रमिक के शव को ऊना में लाया जा सके।
इसकी पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिला के हरोली क्षेत्र के बाथड़ी गांव में एक सरिया उद्योग में आठ सिंतबर को अचानक वायलर में स्क्रैप डालते समय भट्ठी में ब्लास्ट होने के कारण 10 श्रमिक झुलस गए थे।