Document

Una

हरोली: छुट्टी पर आए सेना के जवान की संदिग्‍ध हालात में गोली लगने से मौत

Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

ऊना|
ऊना जिला के पुलिस थाना हरोली के तहत छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की संदिग्‍ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान 30 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र स्वर्गीय शैतान सिंह के तौर पर हुई है| सैनिक गुलाब सिंह रुड़की में पंजाब रेजीमेंट में सेवारत था। करीब एक महीने की छुट्टी काटने अपने घर आए हुए गुलाब सिंह के साथ सुबह सात बजे के करीब यह हादसा हो गया।

kips

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुंगड़त में रहने वाले 30 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र स्वर्गीय शैतान सिंह बुधवार सुबह घर में रखी लाइसेंसधारी पिस्तौल साफ कर रहा था। इस दौरान अचानक पिस्तौल से गोली चल गई और सीधे में सिर में लगने के कारण गुलाब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के सदस्‍यों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल ऊना भेजा है। पुलिस की ओर से मौके पर पहुंच कर तथ्य को खंगाल कर मामले की जांच की जा रही है।

गुलाब सिंह की मौत से सदमे में परिवार के सदस्‍यों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुलाब सिंह की कुछ वर्ष पहले शादी हुई थी व उसका एक बच्‍चा भी है। इस तरह पति की अचानक मौत से पत्‍नी का भी हौसला टूट गया है व वह बेहाल है। थाना हरोली के एसएचओ मनोज कौंडल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है परिवार के सदस्‍यों ने सेना के अधिकारियों को भी गुलाब सिंह की इस तरह से मौत की सूचना दे दी है। सेना के अधिकारी भी इस मामले में पड़ताल कर सकते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube