प्रजासत्ता ब्यूरो |
हिमाचल के ऊना में हुए अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मैसर्स लखविंदर सिंह स्टोन क्रशर, मानव खन्ना, नीरज प्रभाकर, विशाल उर्फ विक्की के ऊना, पंचकूला, मोहाली और अन्य ठिकानों पर दबिश दी गई है। ईडी की तलाशी में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, संपत्ति के दस्तावेज सहित 15.37 लाख रुपये बरामद किए। दस्तावेजों के प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि आरोपितों ने 35 करोड़ का अवैध खनन किया गया है। हिमाचल के ऊना में कुछ दिन पूर्व भी दबिश दी गई थी। अब दूसरी बार ऐसी कार्रवाई की गई है।
हिमाचल के ऊना में हुए अवैध खनन मामले में ईडी कार्रवाई, नकदी सहित दस्तावेज बरामद
