Document

Una

अंब में युवती हत्या मामले में खुलासा: 4 लाख रुपए मांग रही थी युवती, युवक ने गला दबाकर मारा

अंब में मिले युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, गला घोट कर की गई थी हत्या

ऊना |
ऊना के अंब में मिली जालंधर की युवती की लाश के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गांव तलवान के रहने वाले जग्गी को 26 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। वहीँ हत्या में शामिल दूसरा आरोपी वरुण अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बना हुआ है। वरूण को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि युवती युवक से पैसों की डिमांड कर रही थी। जिसकी वजह से उसने हत्या का प्लान बनाया।

kips

पूछताछ में जग्गी ने पुलिस को यही बताया है कि उसकी बलजीत कौर के साथ 2 महीना पहले ही जान पहचान हुई थी और वह फोन पर अक्सर बात किया करता था। इसी दौरान उसने बलजीत कौर के साथ फगवाड़ा में शारीरिक संबंध बनाए थे। उसके बाद से ही बलजीत कौर उससे 4 लाख रुपए की मांग कर रही थी। जिसके बाद उसने बलजीत की हत्या करने की प्लानिंग बनाई। इसमें वरुण ने उसका साथ दिया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी वरुण के साथ बलजीत को हत्या के इरादे से हिमाचल लेकर आए थे। वह उसे मोटरसाइकिल पर भरवांई तक लेकर गए थे। घेबट बेहड़ में मेन रोड के साथ लगती खाई को गहरी समझकर उन्होंने उसका गला दबा दिया। साथ ही खाई में धकेल दिया।

दरअसल, जालंधर के फिल्लौर की रहने वाली बलजीत कौर (21) का शव 23 जनवरी को घेबट बेहड़ के जंगल में पड़ा मिला था। बलजीत कौर के शव के पास उसका मोबाइल पड़ा था। इसकी मदद से पुलिस ने उसके परिजनों ने संपर्क साधा। मृतका के परिवार वालों ने बताया कि युवती अपनी मां को सहेली की शादी में जाने की बात कहकर निकली थी। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बलजीत कौर की हत्या का आरोप लगाया था।

जिसके बाद पुलिस ने एएसपी ऊना प्रवीण कुमार, अंब डीएसपी डॉ वसुधा सूद और अंब एसएचओ अंब आशीष पठानिया की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया था। जांच के दौरान बलजीत की कॉल रिकॉर्डिंग आदि खंगाली गई। जिसके बाद टीमें फिल्लौर के लिए रवाना हो गई। जिसके बाद 26 जनवरी को पुलिस ने गांव तलवान के रहने वाले जग्गी को गिरफ्तार कर लिया। अभी भी जग्गी का दूसरा साथी वरुण पुलिस की गिरफ्त से बाहर बना हुआ है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube