अमित के परिजनों का एसपी ऑफिस में धरना, बोले- नशा मुक्ति केंद्र संचालकों पर दर्ज हो हत्या का केस

Photo of author

Tek Raj


अमित के परिजनों का एसपी ऑफिस में धरना, बोले- नशा मुक्ति केंद्र संचालकों पर दर्ज हो हत्या का केस

ऊना|
ऊना जिला के गोंदपुर बनेहड़ा के अमित कुमार की मौत के मामले को लेकर परिजनों ने रोष प्रकट करते हुए एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर केंद्र संचालकों पर हत्या का केस और इन्हें गिरफ्तार नहीं किया तो उन्हें मजबूरन चक्का जाम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के खिलाफ धारा 304ए की बजाय हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

x
Popup Ad Example