प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के हरोली विधानसभा के बाथू में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में एसआईटी ने जांच के बाद आरोपितों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को अभी तक हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है एसआइटी ने फैक्टरी के एक अधिकारी और एक कर्मी को हिरासत में लिया है। गौर हो कि इस मामले में तीन तरह की जांच की जा रही है। इनमें से एक एसआइटी है, दूसरी एसडीएम हरोली और तीसरी जांच कमीशन गठित करके की जा रही है।
अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में एसआईटी ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया
