ऊना|
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बुधवार देर शाम शिमला से जिला ऊना के बाथू पहुंचकर पटाखा उद्योग का निरीक्षण किया। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सारी चीजों को जांचा और परखा जाएगा। किस स्तर पर अधिकारियों की चूक हुई है वह देखा जाएगा। अगर कोई दोषी है तो उस अधिकारी को भी बक्शा नहीं जाएगा।
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि बाथड़ी बेला में भी अवैध रुप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री सामने आई है, जिसे जिला प्रशासन ने सील कर दिया है।
इस मौके पर उन्होंने विद्युत विभाग बाथू के एसडीओ से जवाब तलब किया कि किस नियम के तहत इस उद्योग को टेम्रेरी बिजली कनेक्शन दिया गया है। इसका पूरा रिकार्ड दिया जाए। उन्होंने उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को निर्देश दिए कि इस मामले में जितने भी विभाग शामिल सभी रिकार्ड लेकर बैठक में पहुंचे। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने हादसे में घायलों का कुशल क्षेम जाना और सरकार की तरफ से हर संभव सहायता घायलों को प्रदान को आश्वाशन भी दिया।
इस दौरान उनके साथ राज्य छठे वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, हरोली भाजपा नेता प्रो राम कुमार और डीसी राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, जीएम इंडस्ट्री अंशुल धीमान आदि अधिकारियों की टीम मौजूद रही।