ऊना|
ऊना जिला के हरोली उपमंडल वाडेवाल में पुलिस ने वीरवार को एक घर में दबिश देकर नशे की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से 918 ग्राम भुक्की, 81 ग्राम अफीम, 88.250 किलो पोस्ता दाना बरामद किया। इसके अलावा 2 इलेक्ट्रॉनिक मशीन और 75 प्लास्टिक खाली डिब्बियां भी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
उना: हरोली के घर में पुलिस की दबिश, आरोपी के पास नशे की बड़ी खेप बरामद
