ऊना|
ऊना जिला में सटे एक सरकारी स्कूल में कबड्डी खेल को लेकर दो छात्रों में खूनी संघर्ष हुआ। नुकीली चीज हुए हमले में एक छात्र लहुलूहान हुआ है। दोनों छात्र दसवीं क्लास के बताए जा रहे हैं। स्कूल प्रंबधन द्वारा घायल छात्र का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया गया, जहां पर छात्र के टांके भी लगे हैं। हालांकि मामला अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है।
ऊना: कबड्डी खेल को लेकर दो स्कूली छात्रों में बहस खुनी संघर्ष में बदली
