Document

Una

ऊना के परिवार ने अपनी बेटी की शादी में दिखाई भारतीय संस्कृति की पुरानी झलक

ऊना के रक्कड़ कॉलोनी स्थित डॉ भारद्वाज परिवार ने अपनी बेटी की शादी में दिखाई भारतीय संस्कृति की पुरानी झलक

ऊना|
जिला ऊना मुख्यालय के रक्कड़ कालोनी स्थित पंचवटी निवासी डॉ. भारद्वाज परिवार द्वारा हाल ही में अपनी बेटी की शादी में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। जबकि आधुनिक संस्कृति को दरकिनार कर पौराणिक संस्कृति के रीति-रिवाजों से इस परिवार द्वारा संचालित शादी की रस्में पूरी की गई। आपको बता दें कि जिस डोली में दुल्हन की विदाई की परंपरा को हम 50 के दशक या इससे पूर्व देख या सुन सकते थे।

kips

इन भावुकता भरे पलों को एमडी डॉ प्रवीन भारद्वाज और सर्जन डॉ इंदु भारद्वाज ने अपनी बेटी पुनिका भारद्वाज की शादी को कुछ ऐसे अनमोल पलों से यादगार बनाया है। पुनिका की विदाई विशेष रुप से पुरानी भारतीय संस्कृति के लिबास से सजाई गई, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को भारतीय शादियों का हिस्सा रही डोली में बैठाकर विदाई दी। ऐसे में शादी में शरीक हुए लोगों के लिए भी यह अवसर किसी यादगार पल से कम नहीं था।


शादी में शामिल लोगों को एकाएक उन पलों की याद दिला रहा था, जिसमें ऐसे लग रहा था कि किसी हिंदी फिल्म में चार कहारों द्वारा उठाई डोली को दूल्हे राजा के द्वार छोड़ने जा रहे हों और जिन बुजुर्गों ने अपनी आंखों से ऐसी विदाई काफी वर्ष पहले देखी थी उन्हें भी यह पल उनको पुरानी यादों का स्मरण करा रहा था। और आज की पीढ़ी के साथ लोग इस दृश्य को परिवार सहित प्रत्यक्ष देख रहे थे।

पुनिका की डोली को उसके चार भाइयों में अजय भारद्वाज, सिद्धार्थ भारद्वाज, कनिष्क गौतम व आदित्य शर्मा ने कंधों पर उठाया। वहीं, बेटी की विदाई पर घर में बिताए पलों को स्वजन याद कर नम आंखों के साथ गले लगाकर विदाई दे रहे थे। शादी में भारतीय संस्कृति एवं परम्परा का मेल देखते ही बन रहा था। जिस डोली को आज की पीढ़ी भूल चुकी थी उसे देखकर आजकल के युवाओं को भी प्रेरित कर रहा था।

विवाह समारोह में परिवार द्वारा लोक संस्कृति से जुड़ी जागो निकाल कर मंगल गीत गाए गए। और पुनिका की शादी जयपुर निवासी रक्षित से हुई है। शादी में आस पड़ोस सहित रिश्तेदारों ने शामिल होकर बेटी को विदाई दी। इस शादी ने पूरे क्षेत्र में पौराणिक भारतीय संस्कृति का संदेश भी दिया।

-खबर माध्यम-
आपका फैसला
जिला ब्यूरो चीफ
ऊना (जीवन शर्मा)

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube