ऊना|
जिला मुख्यालय ऊना के समीपवर्ती गांव भड़ोलियां कलां में पेश आए हादसे में 44 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटने के चलते मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्रेन से व्यक्ति के कटने की खबर सुनते ही घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मृतक की पहचान पास के ही गांव बहडाला निवासी 42 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र गंधर्व सिंह के रूप में की गई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भेज दिया है, जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई। मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।