ऊना|
जिला मुख्यालय ऊना के समीपवर्ती गांव भड़ोलियां कलां में पेश आए हादसे में 44 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटने के चलते मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्रेन से व्यक्ति के कटने की खबर सुनते ही घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मृतक की पहचान पास के ही गांव बहडाला निवासी 42 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र गंधर्व सिंह के रूप में की गई है।
ऊना के भड़ोलिया कलां में ट्रेन की चपेट में आने 44 वर्षीय शख्स की मौके पर मौत
