ऊना के लाल शोर्य चक्र विजेता बृजेश के नाम “प्रवेश द्वार” जनता को समर्पित

Photo of author

Tek Raj


ऊना के लाल शोर्य चक्र विजेता बृजेश के नाम “प्रवेश द्वार” जनता को समर्पित

टीम प्रजासत्ता|ऊना
“शोर्य चक्र” विजेता बंगाणा “ऊना” हिमाचल प्रदेश के रणबाँकुरे ब्रजेश कुमार शर्मा जिसने “जम्मू-कश्मीर” में अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए “आतंकवादियों को जहनुम” पहुँचाया था! इस वीर सपूत पर आज हमारे इलाक़े के हर युवा को मान ओर गर्व है, जिसने छोटी सी उम्र में अपने देश, प्रदेश ओर आपने गाँव का नाम “सुनहरे पन्नों” पर अलंकृत किया!
मरणोंप्रांत भारत सरकार द्वारा इन्हें “शोर्य चक्र” से नवाजा गया!
आज इनके गाँव में दो वर्षों के अंतराल के बाद “शहीद ब्रजेश द्वार” लोगों को समर्पित किया गया, जिसके लिए कई लोगों ने आवाज़ बुलंद की, काफ़ी समय बाद मौजुदा सरकार ने अपनी इस “सोगत” को पूरा किया, जो शहीद के शहादत के वक्त “परिवार” से वायदा किया था!

x
Popup Ad Example