प्रजासत्ता।
ऊना जिला के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते पालकवाह गांव स्थित सोमभद्रा नदी के किनारे सोमवार देर शाम गोलीकांड की सनसनीखेज घटना सामने आई । इस वारदात में गोलियों के छर्रे लगने के चलते दो युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं । घायलों की पहचान हरोली उपमंडल के हलेड़ा बिलना गांव निवासी लखजिंद्र सिंह और गुरप्रीत सिंह तौर पर हुई है । फिलहाल दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है ।
ऊना के हरोली में गोलीकांड, रेत लेने गए युवकों पर व्यक्ति ने चलाई गोली ,दो घायल
