ऊना के हरोली में गोलीकांड, रेत लेने गए युवकों पर व्यक्ति ने चलाई गोली ,दो घायल

Photo of author

Tek Raj


mandi Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

प्रजासत्ता।
ऊना जिला के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते पालकवाह गांव स्थित सोमभद्रा नदी के किनारे सोमवार देर शाम गोलीकांड की सनसनीखेज घटना सामने आई । इस वारदात में गोलियों के छर्रे लगने के चलते दो युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं । घायलों की पहचान हरोली उपमंडल के हलेड़ा बिलना गांव निवासी लखजिंद्र सिंह और गुरप्रीत सिंह तौर पर हुई है । फिलहाल दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है ।

x
Popup Ad Example