ऊन|
जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की रामगढ़ धार रेंज में जंगल में भड़की आग को बुझाते हुए एक वनरक्षक गंभीर रूप से झुलस गया। वनरक्षक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जंगल में लगी आग को बुझाते हुए वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड राजेश कुमार आग की चपेट में आ गए। उनके साथियों ने वनरक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, डाक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया।
ऊना: जंगल की आग बुझाते हुए चपेट में आया वनरक्षक, गंभीर हालत में PGI रेफर
