ऊना: ट्यूशन से लौट रही छात्रा को सौ मीटर तक घसीटकर ले गया तेंदुआ

Photo of author

Tek Raj


Shimla News: स्कूटी पर घर जा रहे पुलिस जवान व उसकी बहन पर तेंदुए ने किया हमला

ऊना
ऊना जिले के उपमंडल अंब के तहत गांव अमलैहड़ में ट्यूशन से घर लौट रही 11वीं कक्षा की छात्रा अदिति जसवाल पर तेंदुए ने दिन-दहाड़े हमला कर दिया। अमलैहड़ पंचायत घर के समीप छात्रा अपने घर की तरफ जा रही थी तो सड़क किनारे खेतों में छुपकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे 100 मीटर दूर तक खींचकर ले गया।

x
Popup Ad Example