ऊना।
ऊना जिला में नशा माफिया के हौसले दिन-प्रतिदिन बुुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस और कानून का डर खत्म होता नज़र आ रहा है। वीरवार को एक नशा तस्कर ने पुलिस का नाका तोड़कर डीएसपी हैडक्वार्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में डीएसपी का गनमैन जख्मी हुआ है, जिसका स्थानीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया जा रहा है।
ऊना: नशा तस्कर ने नाका तोड़कर डीएसपी की गाड़ी को मारी टक्कर, गनमैन घायल
