ऊना|
ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जिला की एक गांव में रहने वाली पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी दोस्ती आरोपी युवक के साथ इंस्टाग्राम पर हुई थी। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के चलते युवक मैसेज करता रहता था, जिसके चलते दोनों के बीच दोस्ती और भी गहरी होती चली गई।
इसी बीच युवक और युवती का दो तीन बार मिलना भी हुआ। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले आरोपी ने उसे उपमंडल मुख्यालय बंगाणा बुलाया। आरोपी युवक पास ही के एक संस्थान में शिक्षा ग्रहण करता है। आरोपी युवक ने पीडि़ता को उपमंडल मुख्यालय के एक होटल में खाना खिलाया, जिसके बाद है उसे होटल के एक कमरे में लेकर गया।
पीडि़ता का आरोप है कि कमरे में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धोखे से उसकी वीडियो भी बना डाली। युवती को इस वीडियो के बारे में जानकारी उसके परिचित लोगों से मिली। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज किया है।
डीएसपी हरौली अनिल पटियाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मामले में तमाम तथ्यों की जांच कर रही है। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।