ऊना पटाखा फैक्ट्री बलास्ट मामले में दूसरी गिरफ्तारी

Photo of author

Tek Raj


arest, Mandi News

ऊना।
ऊना के बाथू m पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में मरने वालों की सख्या नौ तक पहुंच गई है, जिसमें सभी महिलाएं ही हैं। इस मामले में अभी अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी की है। इस मामले में आरोपित गुलफाम मुहम्‍मद को मेरठ उत्‍तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

x
Popup Ad Example