ऊना|
ऊना के बाथू की अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। पीजीआई में इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान शकीला, पत्नी नवी हसन, निवासी गांव गोरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। डीसी राघव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
वहीं पुलिस ने इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी की है। इस मामले में आरोपित गुलफाम मुहम्मद को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बाथू फैक्ट्री में जो उत्पादन किया जाता था वो एक लेबर ठेकेदार के जरिए किया जा रहा था। इस उद्योग में गुलफाम मुहम्मद लेबर ठेकेदार था और सारी लेबर इसके पास ही ठेके पर कार्य कर रही थी।
बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल से एक उत्तर प्रदेश नंबर की गाड़ी ओर आरोपित का मोबाइल नंबर प्राप्त किया था। उत्तर प्रदेश की गाड़ी गाजियाबाद आरटीओ की रजिस्टर थी, जबकि मोबाइल नंबर की अंतिम लोकेशन दिल्ली और उत्तर प्रदेश सीमा के पास की आई थी उसके बाद मोबाइल नंबर बंद हो गया था।
एसआईटी ने गुलफाम और अन्य दो लोगों के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया हुआ है जो कि अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही हैं। अभी तक इस मामले में पुलिस ने एक सुपरवाइजर और लेबर ठेकेदार को पकड़ा लगातार आरोपितों की तलाश कर रही है।
बहरहाल पुलिस गुलफाम मुहम्मद पुत्र शामदीन गांव लासारी जिला मेरठ उम्र 28 वर्ष को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर ऊना ला रही है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारियां हो गई हैं।