ऊना में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत

Photo of author

Tek Raj


ऊना में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत

ऊना में दर्दनाक हादसा ,पांच कांग्रेस युवा नेताओं का निधन।
ऊना जिला के सदर थाना के तहत कुठार कला में पेश आए एक दर्दनाक हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजन जसवाल पुत्र कुलदीप जसवाल और अमल पुत्र नंद लाल दोनो निवासी सलोह, विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र वलदेव सिंह निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब व अनूप सिंह पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है।

x
Popup Ad Example