बंगाणा में हमीरपुर के कार सवार तीन युवकों से 20.32 ग्राम चिट्टा बरामद

Photo of author

Tek Raj


चिट्टा Shimla Crime News

ऊना|
ऊना जिले में बंगाणा पुलिस ने डूमखर में नाकेबंदी के दौरान कार सवार तीन युवकों को चिट्टे की खेप के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है| पुलिस द्वारा 20.32 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचे गए तीनों युवक हमीरपुर जिला के बड़सर के रहने वाले है| तीनों युवकों की पहचान राकेश कुमार उर्फ़ रॉकी निवासी बड़सर, साहिल चौधरी उर्फ़ मनी निवासी पथल्यार तहसील बड़सर और पवन कुमार निवासी पुरलाहड़ तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है

x
Popup Ad Example