ऊना|
ऊना में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। किसी शातिर व्यक्ति ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम चेंबर में कार्ड बदल कर महिला के खाते से 78,700 रुपए उड़ा लिए। यह मामला 18 मार्च का बताया जा रहा है। इस संबंध में झारखंड के छपरोह की सोनिया ने सिटी पुलिस चौकी ऊना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऊना में महिला से ठगी. एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 78700 रुपए
