Document

Una

ऊना में महिला से ठगी. एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए 78700 रुपए

फ्रौड

ऊना|
ऊना में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। किसी शातिर व्यक्ति ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम चेंबर में कार्ड बदल कर महिला के खाते से 78,700 रुपए उड़ा लिए। यह मामला 18 मार्च का बताया जा रहा है। इस संबंध में झारखंड के छपरोह की सोनिया ने सिटी पुलिस चौकी ऊना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

kips

बता दें कि झारखंड की सोनिया अपने मायके हालेदा बिलना गई हुई थीं। 18 मार्च को वह अपनी मां महेंद्र देवी के साथ ऊना आई थी। इस दौरान पैसे निकालने के लिए मां ने अपना एटीएम कार्ड उसे दे दिया। दोपहर में सोनिया एलआईसी शाखा के पास भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में पैसे निकालने पहुंची। जबकि उसकी मां महेंद्र देवी बाहर खड़ी रही।

सोनिया ने एटीएम से 5 हजार रुपये निकाले। इसी बीच एटीएम के अंदर एक शख्स आया, जिसने सोनिया को अपनी बातों में उलझा लिया। कुछ देर बाद सोनिया ने फिर एटीएम से पैसा निकालना चाहा, लेकिन उसमें से कैश नहीं निकला।

इसके बाद सोनिया अपनी मां के साथ हलेदा बिलना वापस चली गईं। इस बीच, उसकी मां महेंद्र देवी को घटना के बारे में तब पता चला जब उसके मोबाइल फोन पर एक संदेश आया कि उसके बैंक खाते से 78,700 रुपये निकाल लिए गए हैं। जिससे दोनों के होश उड़ गए। एटीएम कार्ड चेक किया गया तो वह किसी और का निकला।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube