प्रजासत्ता|
ऊना पुलिस ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मास्क ओर शारीरिक दूरी सहित कोविड 19 नियमों की पालना सुनिश्चित कराने को लेकर अभियान चलाया हुआ है। पुलिस टीम ऊना के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर मास्क न पहनने वालो के चालान कर रही थी। इसी बीच ऊना जैसे ही पुलिस टीम रोटरी चौक ओर एमसी पार्क के पास बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान करने पहुंची
पुलिस ने वहां खड़े युवक को मास्क पहनने की हिदायत देनी शुरू कर दी। युवक मास्क न पहनने पर चालान कटता देख पुलिस से उलझ गया। ऐसा करना उसे महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक का चालान कर अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
वहीं युवक का कहना है कि वह अपने दोस्तों संग बर्गर खा रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ कर मास्क पहनने की हिदायत देनी शुरू कर दी। जबकि युवक ने गले मे पटका भी मुंह ढकने के लिए लिया हुआ था। कार्रवाई के दौरान पुलिस और युवक के बीच हो रही बहस को देख कर लोगों का जमघट लग गया।