ऊना|
जिला मुख्यालय के चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर युवकों के दो गुटों में भरी बरसात के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ| दिन दहाड़े दिखाई गई दबंगई से शहर में दहशत का माहौल है| घटना के दौरान पंजाब से आए कुछ युवकों और स्थानीय युवाओं ने एक दूसरे पर तलवारों से कई वार कर डाले, जिसमें उनके सिर-हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव हुए हैं| घायल युवकों को उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना ले जाया गया है|
ऊना में युवकों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, चली तलवारें, दो युवक बुरी तरह लहूलुहान
