ऊना में वन माफियाओं के हौसले बुलंद: 800 कार में खैर की तस्‍करी, वन विभाग ने एक दबोचा

Photo of author

Tek Raj


ऊना में वन माफियाओं के हौसले बुलंद: 800 कार में खैर की तस्‍करी, वन विभाग ने एक दबोचा

ऊना|
हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री बीते दिन ऊना में खैर की तस्करी को रोकने के लिए बड़ी-बड़ी बाते कर रहे थे लेकिन ऊना जिला में वन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब कार में भी ख़ैर की लकड़ियों की तस्करी कर रहे हैं। जिला ऊना के बंगाणा में वन विभाग की टीम ने एक मारुति कार से खैर के 12 मोछे बरामद किए हैं। बता दें कि वन विभाग की मोम्यांर बीट की टीम ने अवैध रूप से तस्करी करके ले जाए जा रहे 12 खैर के मोच्छे बरामद किए हैं।

x
Popup Ad Example