Document

Una

ऊना में शराब कारोबारी के दफ्तर से बंदूक की नोक पर लूट मामले में यूपी से एक और आरोपी गिरफ्तार

ऊना में शराब कारोबारी के दफ्तर से बंदूक की नोक पर लूट मामले में यूपी से एक और आरोपी गिरफ्तार

ऊना|
ऊना में शराब कारोबारी के दफ्तर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक और व्यक्ति को ऊंना पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार किया है| मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि ऊना में शराब कारोबारी के दफ्तर से बंदूक की नोक पर लूट मामले में 4 लोगों ने अंजाम दिया था|

kips

पुलिस ने वारदात सामने आने के बाद सीसीटीवी की मदद से दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका था जबकि एक अन्य आरोपी हर्ष त्यागी उर्फ़ सोनू जो यूपी का रहने वाला है को यूपी पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है| उन्होंने जानकारी दी की आरोपी के खिलाफ यूपी पुलिस ने भी एक एफआईआर दर्ज की है| जहाँ से हिमाचल पुलिस ने कस्टडी ट्रांसफर कर आरोपी को हिमाचल लाया गया है, जिसे न्यायलय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है| उन्होंने कहा कि मामले में पहले हिन् चार गिरफ्तारियां हो चुकी है कुछ और गिरफ्तारियां होनी बाकि है|

उन्होंने बताया कि सोनू त्यागी ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किये हैं कि किस तरह से इस लुट की वारदात को अंजाम देने की शाजिश रची गई, और बाद में शराब कारोबारी के दफ्तर में उत की वरदात को अंजाम दिया गया| वारदात के वक्त आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग और और वहां से मिली गोलियां व गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से मिले हथियार का फोरेंसिंग मिलान हो गया है|

उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लीया जायेगा| पकडे गए आरोपी सोनू त्यागी के खिलाफ अन्य राज्यों में भी 6 मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज है| उन्होंने कहा की जाँच में कुछ तथ्य सामने आ रहे हैं जिससे यहाँ के स्थानीय लोगों के भी इस लुट में शामिल होने की जानकारी निकल कर समाने आ रही है| उन्होंने कहा कि मामले में जाँच जारी है आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube