ऊना|
ऊना जिला के एक सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य और अध्यापकों के साथ मारपीट के मामले में आरोपी पिता पर गिरफ्तार की तलवार लटक चुकी है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने इस मामले में अग्रिम जमानत ले रखी थी। जिसे कोर्ट ने शुक्रवार को ख़ारिज कर दिया। जिला सत्र एवं न्यायाधीश भुवनेश अवस्थी की अदालत ने जमानत ख़ारिज कर दी। इस मामले में सरकार की तरफ से पैरवी जिला न्यायवादी एकलव्य ने की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऊना में स्कूल प्रिंसिपल से बदसलूकी करने वाला छात्र के पिता की अग्रिम जमानत ख़ारिज, गिरफ्तार
