Document

Una

ऊना में हादसा: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 12 मजदूर जख्मी, 2 की हालत गंभीर

ऊना में हादसा: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, 12 मजदूर जख्मी, 2 की हालत गंभीर

ऊना|
ऊना जिला के हरोली उपमंडल के तहत पंडोगा में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार 12 मजदूर जख्मी हुए हैं। इनमें से दो को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों के ब्यान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

kips

शुरुवाती जांच में चालक द्वारा हादसे का कारण गाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब के लुधियाना से डीजे, केटरिंग का सामान और करीब एक दर्जन मजदूरों को लेकर जिला के टाहलीवाल आ रहा था कि पंडोगा बैरियर से कुछ दूर पीछे यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में ट्रक सवार 12 मजदूर जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया, जहां से दो घायलों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया है।

एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि सुबह हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि 12 घायलों में से दो को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube