प्रजासत्ता|
ऊना जिला में बीते दिन पूर्व शराब कारोबारी के दफ्तर में बंदूक की नोक पर 9 लाख रुपए लूट की वारदात में पुलिस को पहली कामयाबी मिली है। पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। वह नकली आधार कार्ड और नकली सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे ।
वारदात के आरोपियों को सभी सामान उपलब्ध करवाने के आरोप में पुलिस ने पंजाब के कस्बा खन्ना निवासी ( 27 ) आशीष कुमार को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आज आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर पांच दिनों का पुलिस रिमांड दिया है । पुलिस अब पकड़े गए युवक से पूछताछ करके वारदात में शामिल रहे सभी मुख्य आरोपियों को जल्द दबोचने का प्रयास करेगी
ब्रेकिंग! ऊना में दबंगों का कहर, CCTV में कैद हुआ लूट कांड…चली गोलीयां …