ऊना: संदिग्‍ध ब्लास्ट में 22 वर्षीय युवक घायल

Photo of author

Tek Raj


जोरदार धमाके की आवाज से घरों में हुई कंपन, घरों से बाहर भागे लोग

प्रजासत्ता|
जिला ऊना में संदिग्‍ध ब्लास्ट में एक युवक घायल हो गया है। हादसे में घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल की पहचान 22 वर्षीय समीर मुहम्मद पुत्र नियाज मुहम्मद निवासी गांव बेडरड डाकघर घलूं तहसील बंगाणा जिला ऊना के रूप में हुई है।

x
Popup Ad Example