ऊना सुसाइड केसः शादी से इंकार के बाद युवती ने खाया था जहर, प्रेमी और उसकी मां पर मामला दर्ज

Photo of author

Tek Raj


मामला दर्ज shimla news Solan News

ऊना|
ऊना जिले में प्रेमी से मिलने पहुंची युवती के सुसाइड केस में पुलिस ने युवक और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, युवती युवक से मिलने पहुंची थी और जब शादी को लेकर बात नहीं बनी तो उसने जहर खा लिया था और अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई। अब पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

x
Popup Ad Example