ऊना|
ऊना जिले के उपमंडल हरोली के लोअर बढ़ेडा स्थित स्वां नदी में नहाने उतरे दो युवकों में से एक युवक नदी में डूबने के बाद लापता हो गया है। इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद लापता हुए युवक की तलाश की जा रही है। बतौर रिपोर्ट्स, लालसिंगी के तीन प्रवासी युवक लोअर बढ़ेडा में कोल्ड स्टोर के नज़दीक स्वां नदी में नहाने के लिए पहुंचे। जहां पर एक युवक स्वां नदी किनारे बैठा रहा, जबकि दो युवक स्वां नदी में नहाने को उतर गए।
ऊना: स्वां नदी में नहाने उतरे दो युवकों में से एक युवक नदी में डूबने के बाद लापता
