केसीसी बैंक से गायब हुए 22 लाख रुपए, कैश कम निकलने पर तीन कर्मियों पर गिरी गाज

Photo of author

Tek Raj


The Kangra Central Co-operative Bank Ltd. Dharamshala

ऊना जिला मुख्यालय स्थित कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा में 22.40 लाख रुपए का कैश कम होने का मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है| इस मामले की जांच पहले विभागीय स्तर पर की जा रही थी, लेकिन अब बैंक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी भी इस मामले की जांच में कूद पड़े हैं|

x
Popup Ad Example