ऊना।
नगर पंचायत गगरेट के बद्दी से लापता हुआ युवक की पत्नी ने अब उसे ढूंढने के लिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है। अनीता सहगल नाम की आईडी से लिखा है कि उनका पति 30 जनवरी रात 9:30 बजे से लापता है। अगर किसी ने उसे बद्दी के पास है किसी अन्य स्थान पर देखा है तो कृपया हमें संपर्क करें। हमारे कठिन समय में आपका एक छोटे से योगदान के लिए बहुत आभारी होंगे।
बद्दी की एक निजी कंपनी में कार्यरत्त सन्नी सूद रविवार को बद्दी से लापता हुआ है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। हालांकि स्वजनों और पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज में युवक रात को करीब 8:00 बजे बैग ले जाता दिखा था, 5 दिन से लापता सन्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 2 फरवरी को बद्दी थाना में युवक के भाई ने दर्ज करवाई है। परिवार का कहना है कि पुलिस बेहद ही सुस्त तरीके से युवक को ढूंढ रही है ऐसे में यदि कोई अनहोनी हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। परिवार अपने स्तर पर भी सन्नी को ढूंढने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।