Document

Una

गगरेट का युवक बद्दी में लापता पत्नी ने लगाई ढूंढने की गुहार

ऊना।
नगर पंचायत गगरेट के बद्दी से लापता हुआ युवक की पत्नी ने अब उसे ढूंढने के लिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है। अनीता सहगल नाम की आईडी से लिखा है कि उनका पति 30 जनवरी रात 9:30 बजे से लापता है। अगर किसी ने उसे बद्दी के पास है किसी अन्य स्थान पर देखा है तो कृपया हमें संपर्क करें। हमारे कठिन समय में आपका एक छोटे से योगदान के लिए बहुत आभारी होंगे।

kips

बद्दी की एक निजी कंपनी में कार्यरत्त सन्नी सूद रविवार को बद्दी से लापता हुआ है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। हालांकि स्वजनों और पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज में युवक रात को करीब 8:00 बजे बैग ले जाता दिखा था, 5 दिन से लापता सन्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 2 फरवरी को बद्दी थाना में युवक के भाई ने दर्ज करवाई है। परिवार का कहना है कि पुलिस बेहद ही सुस्त तरीके से युवक को ढूंढ रही है ऐसे में यदि कोई अनहोनी हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। परिवार अपने स्तर पर भी सन्नी को ढूंढने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube