Document

Una

गगरेट के पास अज्ञात वाहन ने कुचले 3 पुलिस कर्मी, तीनों की मौत…

accedent

ऊना।
ऊना जिला के पुलिस थाना गगरेट के तहत होशियारपुर मार्ग पर चेक पोस्ट से 150 मीटर पीछे आशा देवी में बाइक पर सवार तीन पुलिस कर्मियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। बताया जा रहा है तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह घटना रात 10:30 बजे के करीब की है जब तीनों जवान एक बाइक पर सवार होकर आशादेवी में स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर जा रहे थे। तो उसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया। तीनों सिविल ड्रेस में थे। आईकार्ड से उनकी पहचान की गई।

kips

आईकार्ड के अनुसार इनकी पहचान मनोज कुमार, शुभम व विशाल के रूप में हुई है और तीनों चौथी आईआरबीएन बटालियन के जवान थे। ये तीनों अभी दो दिन पहले ही ऊना में अपनी सेवाएं देने के लिए तैनात किए गए थे। तीनों पुलिस के जवान जिला हमीरपुर के बताए जा रहे हें, जिसमें दो भोरंज और एक बड़सर से संबंधित बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पुरी पेट्रोल पंप से 150 मीटर की दूरी पर जब जोर से धमाका हुआ तो कोविड ड्यूटी दे रहे अध्यापकों ने वहां जाकर देखा तो दो जवान मर चुके थे, जबकि एक तड़फ रहा था। गंभीर रूप से घायल जवान को ऊना अस्‍पताल ले जाया गया। लेकिन वो रास्ते में दम तोड़ चुका था। गाड़ी टक्कर मारकर भाग चुकी थी।

पुलिस ने टोलटैक्स नाका से संदिग्ध गाड़ियों के नंबर लेकर जांच शुरू की है। फिलहाल पांच से छह गाड़ियां पुलिस की लिस्ट में हैं, जिनकी तलाश की जा रही है, क्योंकि ये टक्कर किसी बड़े वाहन के साथ हुई है ऐसा पुलिस मानकर चल रही है और उसी आधार पर बड़ी गाड़ियों को प्राथमिक जांच में शामिल किया गया है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए जाएंगे।

वहीं पुलिस सूत्रों से पता चला है कि तीनों पुलिस जवानों को कुचलने पर ट्रक चालक को संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने नादौन, जिला हमीरपुर के पास दबोच लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई हैं।

डीएसपी मनोज जम्‍वाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस टीम रवाना हो गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube