ऊना|
अमृतसर में स्वर्ण आभूषण के व्यापार में हाथ आजमा रहे ऊना जिला के गगरेट क्षेत्र के एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी का आरोप है कि सोमवार को उसके पति का पार्टनर कुछ लोगों के साथ घर आया और पहले उसके पति की निर्मम पिटाई की और फिर कोई जहरीली वस्तु खिला दी। इसके चलते उसके पति ने खून की उल्टी की और अचेत हो गया। इसी बीच पार्टनर व उसके साथी वहां से भाग गए। वह अचेत अवस्था में पति को लेकर अस्पताल पहुंची तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गगरेट के युवक का अमृतसर में मर्डर, सारी वारदात सीसीटीवी में कैद
