ऊना|
ऊना जिला की गगरेट पुलिस ने अवैध तरीके से की जा रही अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने गगरेट के अंब क्षेत्र के जाडला कोइडी गांव में अवैध तरीके से की गई अफीम के कुल 59 पौधे जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
एसएचओ अशोक चौधरी को गुप्त सूचना मिली थी कि जाड़ला कोईडी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से अफीम की खेती की है। इस सूचना के आधार पर जब एसएचओ अशोक चौधरी ने दलबल सहित मौके पर दबिश दी तो खेत में अफीम के 59 पौधे लहलहाते पाए गए। जिनसे अफीम निकालने के लिए बकायदा चीरे तक दिए गए थे।
पुलिस ने सभी पौधे कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी कर ली है। पुलिस ने इस बाबत जाड़ला कोईडी के एक व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। ऊना जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में आगामी कारवाई की जा रही है।