गगरेट में अनियंत्रित होकर गाड़ी खंबे से टकराई

Photo of author

Tek Raj


गगरेट में अनियंत्रित होकर गाड़ी खंबे से टकराई, नहीं हुआ जानमाल का नुकसान

प्रजासत्ता|
गगरेट के एनएच 72 भरवाई रोड़ मार्ग पर मुबारिकपुर की तरफ़ से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर खंबे से जा टकराई। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं सुबह का समय होने के कारण सड़क पर ज्यादा लोग ओर ट्रेफिक नहीं था जिससे कि एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

x
Popup Ad Example