प्रजासत्ता|
ज़िला ऊना के थाना गगरेट के तहत गांव जाडला कौड़ी में 22 वर्षीय युवती की हत्या के बाद भीड़ बेकाबू हो गई है। लोगों ने डीएसपी और एसडीएम को मंदिर में ही बंधक बना दिया है। ग्रामीणों ने मंदिर के गेट पर ताले जड़ दिए हैं। एसपी ऊना भी मौके पर पहुंच गए हैं व मामले को शांत करवाने की कोशिश कर रहे हैं। बेकाबू भीड़ आरोपित को उनके हवाले करने की मांग पर अड़ी हुई है। एसपी ने ताले तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया है व भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गगरेट में युवती की हत्या के रोष में बेकाबू भीड़ ने बंधक बनाए एसडीएम व डीएसपी
