गगरेट: संदिग्ध परिस्थियों में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही छानबीन

Photo of author

Tek Raj


गगरेट: संदिग्ध परिस्थियों में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही छानबीन

ऊना|
थाना गगरेट के अंतर्गत नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 4 में पेट्रोल पंप के सामने वाली गली में एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान क्लोह निवासी रोबिन पुत्र राज कुमार के टूर पर हुई है। शुरुवाती जानकारी के अनुसार मामला नशे की ओवर डोज़ का लग रहा है लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगी।

x
Popup Ad Example