ऊना|
ऊना जिला के डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में गुब्बारों में हवा भरने वाला सिलेंडर फटने से पांच वर्षीय बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए। हादसे में घायल को अस्पताल ले जाते वक्त तलवाड़ा के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में मृतक 52 वर्षीय नेक राज पुत्र दौलतराम गांव चक्क कवर तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का का रहें वाला था। हादसा इतना जोरदार था कि सिलेंडर के धमाके की जद में आकर एक व्यक्ति की घुटने के नीचे से टांग अलग हो गई।
हादसे में 66 वर्षीय गुरमीत सिंह पुत्र पाण सिंह गांव लाईयां निछारे नजदीक अटारी बार्डर तहसील तरनतारन जिला अमृतसर, 20 वर्षीय जगरूप सिंह पुत्र सत्ता सिंह गांव मटोला तहसील बटाला जिला गुरदासपुर व पांच वर्षीय ऐकम सिंह पुत्र जग्गा सिंह गांव मटोला तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब घायल हुए हैं।
घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब में लाया गया है। यहां से तीन घायलों को उनके स्वजन उपचार के लिए अपने-अपने स्थानीय अस्पतालों में पंजाब लेकर चले गए हैं, जबकि एक घायल का उपचार अम्ब अस्पताल में ही चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी के सेक्टर-4 गुरुद्वारा कुज्जासर मेले में यहां गुब्बारे बेचने वाला एक व्यक्ति में गुब्बारों में हवा भर रहा था कि अचानक सिलेंडर फट गया और सिलेंडर के धमाके की चेपट में आकर ये सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
उधर, एएसपी ऊना एवं मेला पुलिस अधिकारी मैड़ी प्रवीण धीमान ने कहा कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज करने के बाद हादसे के संबंध में जांच शुरू कर दी है।