गुब्बारों में हवा भरने वाला सिलेंडर फटा, एक की मौत व तीन घायल

Photo of author

Tek Raj


गुब्बारों में हवा भरने वाला सिलेंडर फटा, एक की मौत व तीन घायल

ऊना|
ऊना जिला के डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में गुब्बारों में हवा भरने वाला सिलेंडर फटने से पांच वर्षीय बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए। हादसे में घायल को अस्‍पताल ले जाते वक्‍त तलवाड़ा के पास एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। हादसे में मृतक 52 वर्षीय नेक राज पुत्र दौलतराम गांव चक्क कवर तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का का रहें वाला था। हादसा इतना जोरदार था कि सिलेंडर के धमाके की जद में आकर एक व्यक्ति की घुटने के नीचे से टांग अलग हो गई।

x
Popup Ad Example