प्रजासत्ता|
ऊना में बुधवार सुबह-सबेरे एक खतरनाक हादसे में कार चकनाचूर हो गई है। लेकिन गनीमत रही कि बीच में सवार लोग पूरी तरह से सुरक्षित बच गए। प्राप्त जानकारी मुताबिक ऊना आइएसबीटी के पास बुधवार सुबह ट्रक और टिप्पर की चपेट में आई कार एचपी 19डी 3544 चकनाचूर हो गई। गनीमत यह रही की हादसे में कार सवार पांच युवक बाल-बाल बच गए|
ट्रक और टिप्पर के बीच फंसकर चकनाचूर हुई कार,बाल-बाल बचे पांच लोग
