ऊना|
नशे की तस्करी करने वाले शातिर नए-नए तरीके से नशा तस्करी कर रहे हैं। एक ऐसा ही नया तरीका तब सामने आया जब पुलिस ने उसका भांडा फोड़ कर दिया। मामला हिमाचल प्रदेश के जिला ऊन्ना से सटे रामपुर का है। जहां नशीले पदार्थ की तस्करी के मकसद से ट्रक के फ्यूल टैंक के साथ एक एक्स्ट्रा डीजल टैंक जोड़ दिया गया। मगर शातिर पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच पाई।
ट्रक के डीजल टैंक में नशा तस्करी कर रहा था शातिर पुलिस ने दबोचा, 98 किलोग्राम चुरा पोस्त बीज बरामद
